logo

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मीडिया सेमिनार में कानूनविदो द्वारा पत्रकारों को अपने अधिकार और कार्यक्षेत्र से संबंधित कानूनी जानकारी दी।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मीडिया सेमिनार में कानूनविदो द्वारा पत्रकारों को अपने अधिकार और कार्यक्षेत्र से संबंधित कानूनी जानकारी दी।

रिपोर्ट - रियाज़ फारुक खोकर


25 पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।


बुरहानपुर। 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मीडिया सेमिनार आयोजित किया गया। सशक्त पत्रकार समिति युनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कानूनविदों, वरिष्ठ वकीलों ने पत्रकारों के साथ संवाद कर पत्रकारिता के उच्च मापदंडों को स्थापित करने और अपने अधिकारों और अपने कार्यक्षेत्र के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों ने अपने कार्यक्षेत्र और कानून की जानकारियों के संबंध में वकीलों से सवाल किए जिसके बाद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष युनूस पटेल और सचिव संतोष देवताले ने बारी-बारी कर पत्रकारों को कानून से संबंधित जवाब देते हुए पत्रकारिता क्षेत्र में अपने अधिकारों के संबंध में विस्तार से बताया। इस दौरान पत्रकारों ने खबरे प्रकाशित एवं प्रसारित करने पर मानहानि का केस दर्ज होने और रुपए मांगने के झूठे केस बनने पर जानकारी ली। युनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने बताया कि यह बुरहानपुर की पत्रकारिता के इतिहास में पहला आयोजन हैं जिसमें वकीलों को बतौर अतिथि रखकर पत्रकारों को फील्ड में कैसे कार्य करना है और उनके कार्यक्षेत्र का क्या दायरा हैं, उनके कानून अधिकारों को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन कराया गया है। वहीं सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि पत्रकारिता करना चुनौती भरा कार्य हैं, आए दिन पत्रकारों पर झूठे केस और हमले हो रहें हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम में विषेश रूप से वकीलों को भी शामिल किया गया है ताकि पत्रकार अपने अधिकार और झूठे केस में स्वयं का बचाव कर अन्य पत्रकारों के हितों के लिए भी कार्य कर सकें। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि कार्यक्रम के अवसर पर 25 पत्रकारो को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया गया, जिसमें त्रिलोक जैन, इकबाल अंसारी, संजय दुबे, निलेश जुनागड़े, शारिक दुर्रानी, मनोज अग्रवाल राजेश जाधव, मो. इकबाक, रजा खान, कलीम खान, विनोद लोंढे, प्रीतम महाजन, तौकीर आलम, भगवानदास शाह व अन्य शामिल हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज अग्रवाल ने किया। इस दौरान 100 से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

10
1184 views